Business Guruji

Amazon Easy Store Franchise,Amazon Courier Franchise,Amazon Franchise.

amazon, icon, app-2183855.jpg

 Amazon Easy Store Franchise-

यदि अमेजाॅन के साथ
जुड़कर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। अमेजाॅन का एक
नया प्रोग्राम
‘Amazon
Easy’
लांच हुआ है इस
प्रोग्राम के अंतर्गत देशभर में लोग‌ अमेजाॅन‌ का स्टोर खोल सकते हैं। यह स्टोर
सीधे अमेजाॅन से जुड़ा होगा यानि कि आप
Amazon के
Official
Store Partner
बन जाएंगे तथा एक
हाई अमाउंट कमीशन कमा पाएंगे। इसके अलावे इसकी एक विशेषता यह भी है कि यदि आप
Amazon Easy Program से जुड़ते हैं तो आपको प्रोडक्ट की पिकअप और
डिलीवरी करने का भी अवसर मिलेगा।अमेजाॅन ईजी प्रोग्राम (
Amazon Easy Program)

के अंतर्गत आप कैसे स्टोर खोल पाएंगे, अमेजाॅन ईजी स्टोर
आपको क्यों खोलने चाहिए
, क्या फायदे हैं,
अमेजाॅन ईजी स्टोर खोलने के लिए Eligibility Criteria क्या है, इसमें आपको इन्वेस्टमेंट कितना करना पड़ेगा, कितना कमीशन आप कमा
पाएंगे और इसके लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया है इन सब बिंदुओं पर एक – एक कर इस
लेख के जरिए विस्तार से चर्चा करेंगे।

 

 

 

* अमेजाॅन ईजी प्रोग्राम क्या है ?
 ( What is Amazon
Easy Program ? )

 

यह अमेजाॅन के द्वारा शुरू किया गया
नया प्रोग्राम है जिसे कुछ दिन पहले हीं शुरू किया गया है।
 

अभी तक लोग आनलाईन शापिंग के द्वारा
सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत अपने मोबाईल या लेपटाॅप के जरिए अपनी आवश्यकता के
प्रोडक्ट का केटेलाॅग देखते है एवं उसकी तस्वीर
, रेटिंग, रिव्यू इत्यादि देखकर उस प्रोडक्ट को
खरीदना है या नही ऐसा मन बनाते थे। ऐसे में बहुत सारे कस्टमर के मन में हमेशा एक
कनफ्यूजन बनी रहती थी की पता नहीं प्रोडक्ट कैसा होगा
, वह किस तरह काम
करेगा
, टिकाऊ होगा या नहीं इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में आनलाईन
शापिंग के समय आर्डर करते समय रहती थी। कस्टमर के इसी परेशानी और दुविधा को समझते
हुए
, उन्हें और ज्यादा विश्वास में लेने के लिए, उन्हें और अधिक
सुविधा पहुंचाने के उधेश्य से
Amazon
द्वारा Amazon Easy Store Program लाया गया है। Amazon
Easy Store
प्रत्येक शहरों में लगाए जायेंगे जहां
आनलाईन मिलने वाली प्रोडक्ट्स का एज ए सेंपल एक डेमो प्रोडक्ट रखा जाएगा। कस्टमर
उस प्रोडक्ट को देख
, समझकर में आश्वस्त हो जाएंगे कि यह कैसा दिखता है, किस तरह कार्य करता
है इत्यादि सीधे शब्दों में कहें तो अमेजाॅन अपने ग्राहकों को आनलाईन शापिंग के
अंतर्गत भी लाॅकल मार्केट वाली शापिंग का अनुभव प्रदान करना चाहता है। जब कस्टमर
ईजी स्टोर पर प्रोडक्ट देखकर और समझकर आश्वस्त हो जाएंगे तो फिर वह इसे निश्चिंत
होकर आर्डर कर पाएंगे। कस्टमर को इन सुविधाएं देने के बदले स्टोर ऑनर को कमीशन के
रूप में एक अच्छी रकम अमेजाॅन द्वारा दी जाएगी।

 

* अमेजाॅन ईजी स्टोर क्यों लगाएं ?
 ( Why Set-up an
Amazon Easy Store ? )

 

इसके जरिए आप अमेजाॅन जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बन जाएंगे जो कि
रोज नई ऊंचाईंयों को छू रहा तथा साथ में अपने कस्टमर्स और अपने पार्टनर्स (
अमेजाॅन सेलर और अमेजाॅन स्टोर ऑनर ) को नयी सुविधाएं तथा बहुत सारा पैसा कमाने का
अवसर भी प्रदान करता है।

 

यह एक One – Time low
investment
बिजनेस है। अर्थात कि जब आप एकबार
इन्वेस्ट कर बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इस बिजनेस में पैसे नहीं
लगाने हैं। वन टाईम लो इन्वेस्टमेंट रहने के बावजूद आप ई – काॅमर्स बिजनेस का
हिस्सा बन जाएंगे।

 

प्रत्येक सेल पर कमीशन मिलेगी। साथ हीं आपके परफोर्मेंस के आधार पर
रेगुलर ईन्सेंटिव भी मिलेगी तथा डिलीवरी सर्विस द्वारा अतिरिक्त आमदनी भी कर
पाएंगे।

 

* अमेजाॅन ईजी स्टोर से मिलने वाले फायदे
( Benefits from Amazon
Easy Store )

 

आपको प्रोडक्ट के आधार पर कमीशन मिलेंगे। हाई मार्जिन वाले
प्रोडक्ट पर यह कमीशन
12% तक होगा। इसके अलावे आपके परफोर्मेंस के आधार पर रेगुलर इंसेंटिव्स
भी मिलेंगे।

 

• Amazon का कस्टमर बेस काफी सुदृढ़ है इसलिए आपके पास बहुत ज्यादा कमाने के
अवसर होंगे। अमेजाॅन ने फेस्टिवल सीजन
2019 का एक डाटा शेयर किया है जिसमें उनके
द्वारा दावा किया गया है कि उसके स्टोर ने
1.4 लाख तक कमीशन कमाया है।

 

 

 एक और स्पेशल बेनिफिट अमेजाॅन के तरफ से ईजी स्टोर को मिलने वाला
है वो यह है कि आप प्रोडक्ट को पिक और डीलीवर भी कर
पायेंगे यानि की
आपके एरिया में यदि कोई सेलर प्रोडक्ट सेल करता है तो आपको वो प्रोडक्ट सेलर के
लोकेशन से पिक करने तथा यदि आपके एरिया में किसी कस्टमर का पार्सल आता है तो उसे
डिलीवर करने का अवसर होगा। इसके जरिए आपके पास अतिरिक्त आमदनी करने का अवसर होगा।

 

काफी कम बजट में आप यह स्टोर सेटअप कर पाएंगे। डाटा के अनुसार लगभग
आपको
3 लाख का खर्च आएगा और यह इन्वेस्टमेंट वन टाईम होगा।

 * अमेजाॅन ईजी स्टोर लगाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
( Eligibility Criteria
For Amazon Easy Store )

 

जो भी अमेजाॅन ईजी स्टोर लगाना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिक से
अधिक से
45 वर्ष होनी चाहिए ।

 

अमेजाॅन ईजी स्टोर लेने के लिए कम से कम 10+2 पास होना आवश्यक
है।

 

मार्केटिंग एक्टिविटी के प्रति लगन होनी चाहिए।

 

प्रोडक्ट आनलाईन खरीदना और आर्डर करना आना चाहिए।

 

जो भी स्टोर लेना चाहते हैं उन्हें कंम्प्यूटर ऑपरेटिंग में
कंफर्टेबल होना आवश्यक है क्योंकि इसमें कंम्प्यूटर से संबंधित कार्य करने होंगे।

 

स्टोर के लिए कम से कम 200 sq.ft. जगह होनी चाहिए।

 

स्टोर ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए और स्टोर का स्थान मार्केट से
संबंधित झेत्र में होना चाहिए जहां अधिक से अधिक लोग आते हों।

 

* ( किन जगहों पर अभी अमेजाॅन ईजी स्टोर लिया जा सकता है ? )
( Location Available
to set-up Amazon Easy Store )

 

फिलहाल वर्तमान में अमेजाॅन द्वारा
तीन राज्य – आंध्र प्रदेश
, तेलंगाना और कर्नाटक में ईजी स्टोर दिया जा रहा है। अभी फिलहाल वो
व्यक्ति जो इन राज्यों से आते हैं अमेजाॅन ईजी स्टोर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन बहुत जल्द यह पूरे देश में आनेवाला है इसिलिए यदि आप इसमें रूचि रखते हैं तो
अपना माइंड सेट कर लें और अमेजाॅन ईजी स्टोर लेने के लिए तैयारी शुरू कर दें।

 

* अमेजाॅन ईजी स्टोर के लिए आवेदन कैसे करें ?

( How to apply for
Amazon Easy Store Online
)

 

सबसे पहले अमेजाॅन ईजी स्टोर प्रोग्राम के ऑफिशियल
वेबसाईट पर इस लिंक के जरिए जाएं

 
 
Apply Now>>Click Here
 
इस लेख के जरिए मैनें आपलोगों के साथ अमेजाॅन ईजी स्टोर से संबंधित सारी जानकारी साझा किया है और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया है। फिर भी यदि आपलोगों के मन में इस प्रोग्राम से संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर मुझसे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद !

 

 
 
 
 
 
Exit mobile version